भाकियू प्रधान के राष्ट्रीय चिंतन शिविर का समापन मुख्य अतिथि हमारे परम पूज्य स्वामी दर्शन भारती जी द्वारा हरिद्वार के vip घाट per हजारों किसानों की उपस्थिति में देश और प्रदेश की सरकारों को किसान हित में कार्य करने की अपील से साथ किया गया।
इस अवसर पर दर्शन भारती जी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों की दिक्कतों के बारे अवश्य चिंतन करने की जरूरत है। किसानों की मूल भूत सुविधाओं का ध्यान रखना प्रदेश सरकार का कर्तव्य है क्योंकि प्रदेश का हर मंत्री हर विधायक हर प्रशासक मूल रूप से किसान है । ओर पूरे देश में ऐसा ही है तो ये किसानों के बच्चे है और फिर भी किसान ही उपेक्षित है।
भाकियू प्रधान के राष्ट्रीय चिंतन शिविर
