भारतीय किसान यूनियन (भानु) का राष्ट्रीय अधिवेशन ओर चिंतन शिविर
– भारतीय किसान यूनियन (भानु) का राष्ट्रीय अधिवेशन ओर चिंतन शिविर हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है जिसमे अधिवशन के दौरान किसानों के कई मुद्दे उठाए गए चिंतन शिविर में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह मौजूद रहे
और उनके साथ भारी संख्या में किसान भी शामिल थे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर किसानों के अधिकारों को हरण करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर किसान आयोग का गठन करने तथा किसानों के कर्ज को माफ करने की मांग करेंगे। ओर साथ ही उन्होंने फसल उगाने के लिए किसानों बिजली फ्री देने की भी मांग की।