आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा खड़खड़ी चौक पर बिजली पानी की आपूर्ति ठप होने से आमजन को होने वाली परेशानी के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया व बिजली व जल संस्थान विभाग का घेराव किया,

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली पानी महंगा होने के बावजूद आमजन की पहुंच से दूर है जिसके कारण हरिद्वार की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही अगर जल्द ही कटौती बंद नहीं हुई तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि हरिद्वार शहर में बिजली पानी की घंटों तक आपूर्ति ठप होने के कारण आमजन के साथ ही छोटे छोटे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर महासचिव तरूण व्यास और पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली पानी की कटौती बंद नहीं हुई तो कांग्रेस जन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि वार्ड में जनता बिजली पानी की आपूर्ति ठप होने से रात रात भर परेशानी का सामना कर रहे हैं,
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता बलराम गिरी कड़क और अजय गिरी ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए शर्म की बात है कि उनके हरिद्वार शहर से पांच बार के विधायक के होने के बावजूद हरिद्वार वासियों को बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सुभाष कपिल और वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली पानी की कटौती बंद नहीं हुई तो बिजली और जल संस्थान के कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी,
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव,हिमांशु राजपूत, इंद्रमणि गोड़,पवन शर्मा, अनुज माहेश्वरी,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश दत्त,नारायण सेन, अंकित सूरी,गौरव गोस्वामी, सोनू शर्मा, मोहित अरियाल, रितेश पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय,रोहन पासवान,आकाश यादव,वंश ,मनोज अग्रवाल,अजय कुमार, राहुल मांझी,केशव काम्बोजयूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी,दीपक पहाड़ीआदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।