• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सभी को माता पिता और गुरू की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए-महंत मधूसूदन गिरी

Bystaruknews

May 17, 2025

सभी को माता पिता और गुरू की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए-महंत मधूसूदन गिरी
हरिद्वार, 17 मई। श्री बापेश्वर धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में प्राप्त आध्यात्मिक ज्ञान से ही भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। महंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि माता पिता और गुरू की सेवा करने और उनकी आज्ञा का पालन करने वाले व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए सभी को माता पिता और गुरू की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। श्रद्धालु भक्तों को पर्यावरण और गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि असंतुलित हो रहे पर्यावरण की वजह से समस्त मानव जगत को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मानवीय गलतियों के चलते गंगा भी प्रदूषित हो रही है। सभी की सहभागिता से ही पर्यावरण और गंगा को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के दर्शन, गंगा जल के आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों और कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि मां गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना सहयोग करें। दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory