–
– पहाड़ों के देवता की रूप में जाने जाने वाले विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुँची है। जहाँ डोली ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में मां गंगा में स्नान कर डोली की विधिवत पूजा अर्चना की गई। विश्वशांति की और देव संस्कृति की रक्षा और संस्कृत भाषा के उन्ननयन की कामना की गयी है , पारम्परिक ढोल दमायु और नगाड़ों की थाप पर शुरू हुई यह यात्रा -मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व केबिनेट मंत्री, यात्रा संयोजक:-स्वामी ललितानंद गिरी ,महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा, तीर्थ पुरोहित मनोज झा आवेश शर्मा काफी संख्या में तीर्थ पुरोहित श्रद्धालु मौजूद थे