अल्मोड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान,
दवाइयां चिकित्सक के परामर्श पर ही लें-शचि शर्मा
अल्मोड़ा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार जनपद अल्मोड़ा में सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन अभियान के अनुक्रम में दो दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया गया है। जिसमें समाप्ति तिथि के पश्चात दवाओं के दुष्प्रभाव आदि के विषय में जानकारी दी जायेगी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा ड्रग इंसपेक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनपद के मेडिकल स्टोरो का संयुक्त औचक निरीक्षण किया जायेगा।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा यह भी बताया गया कि 10 मई को जनपद के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है जिसमें मामलो को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जाएगा।
अल्मोड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान,दवाइयां चिकित्सक के परामर्श पर ही लें-शचि शर्माअल्मोड़ा।
