
उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद वर्धन बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आगामी 2027 कुंभ और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठक की।


मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि 2027 में होने वाले कुंभ को लेकर सभी योजनाओं की रूपरेखा बनाई जा रही है और सभी योजनाएं हरिद्वार के हित में होंगी।
आनंद बर्धन पूर्व में हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी और सन 2010 में हुए कुंभ के मेलाधिकारी भी रहे हैं। यहां पहुंचने पर उनका सभी अधिकारियों और व्यापारियों ने स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन स्तर से कई अधिकारी फील्ड में गए हुए हैं और ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
इसके पश्चात जुना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर, कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर के बाद गंगा आरती में प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एचआरडीए उपाध्याय अंशुल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह आदि उपस्थित थे।