
सार्वजनिक स्थानों व ढाबों में बैठकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी
कनखल पुलिस ने टीम गठित कर 30 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों, होटल व ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे।
इस क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों एवं सड़क किनारे शराब पीकर शांति भंग करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान रु. 7500/- संयोजन शुल्क वसूला गया तथा सभी व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।
हरिद्वार पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।