फूट गया केजरीवाल के झूठ का घड़ा
जनता ने साबित किया फ्रॉड बार-बार नहीं चलता– नरेश शर्मा
हरिद्वार। पूर्व में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे तथा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता से धोखा बार-बार काम नहीं आता। अंततः आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल के झूठ का घड़ा फूट ही गया है।
उन्होंने कहा कि यह तो बहुत पहले होना था लेकिन केजरीवाल के झूठ और फरेब में फंसकर दिल्ली की जनता हकीकत को कुछ देर से समझ पाई ।
शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम पर चर्चा करते हुए उन्होंने एक बयान में कहा कि केजरीवाल की पूरी राजनीति झूठ और फरेब पर आधारित है उन्होंने सत्य और विश्वास की राजनीति करने का भरोसा देकर दिल्ली की जनता का पहले तो भरोसा जीता लेकिन सत्ता में आते ही झूठ और फरेब की राजनीति करने लगे। शराब नीति और शीश महल का निर्माण जैसे उनके कारनामो ने उनके झूठ का नकाब उतार फेंका और जब जनता की समझ में हकीकत आ गई तो जनता ने अपना फैसला सुना दिया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस आंदोलन से उपजी थी केजरीवाल और उनके साथियों ने जनता की उस भावना के साथ खिलवाड़ किया जनता जो विकल्प चाह रही थी उस भावना के साथ विश्वास घात करते हुए केजरीवाल ने स्वार्थ की राजनीति की जिसका यही परिणाम आना था जो दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करके दिया है।
फूट गया केजरीवाल के झूठ का घड़ाजनता ने साबित किया फ्रॉड बार-बार नहीं चलता– नरेश शर्मा
