पथरी और लक्सर के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गौ तस्कर को पुलिस ने दीनारपुर के जंगलों में मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया।


एसएसपी, हरिद्वारके अनुसार आरोपी भूरा और उसकी पत्नी के खिलाफ रुड़की, लक्सर और पथरी के थानों में गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज
–
यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बदमाशों के एनकाउंटर शुरू हो गए हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे करीब पथरी और लक्सर के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गौ तस्कर को पुलिस ने दीनारपुर के जंगलों में मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी भूरा और उसकी पत्नी के खिलाफ रुड़की, लक्सर और पथरी के थानों में गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। बीती 9 जनवरी को भूरा की पत्नी को भी पथरी पुलिस ने गौकशी करते गिरफ्तार किया गया था, तब मौके से भूरा फरार हो गया था। शुक्रवार को पथरी पुलिस को सूचना मिली कि भूरा एक गौवंश को कटान के लिए दीनारपुर के जंगल में ले गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भूरा को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भूरा के पैर में गोली लगी है, उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।