.
कार्यो की लिस्ट तैयार करे कार्यकर्ता :- राणा महेश प्रताप सिंह
।
.
आपके जोश और होश एक एक वोट मतदान होने तक शांत ना होने पाए। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार महेश प्रताप सिंह ने विभिन्न जनसभाओं के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए उपरोक्त शब्द कहे। उन्होंने कहा की जो जोश मतदाताओं और कार्यकर्ता मैं हैं उसे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बरकरार रखें। आप की जीत सुनिश्चित है जनसभाओं मैं हज़ारों की संख्या ने विरोधियों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। बस अब वोट के माध्यम से अध्यक्ष पद लेना बाकी है। राणा महेश प्रताप सिंह ने कहा की कार्यकर्ता अब अपने अपने वार्ड के कार्य करवाने के लिये लिस्ट बना लें जो प्राथमिकता के आधार पर जनसेवा के कार्य होने हैं वो पहले करवा दिया जाएगा। आज दिन भर के कार्यक्रमों में K क्लस्टर शिवालिक नगर, संत कृपाल नगर, देव नगर, नवोदय नगर, हरिद्वार ग्रीन, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र आदि शामिल रहे। वहीं लोगों का अपने कामों को छोड़कर खुलकर समर्थन में आना संजीवनी बूटी का कार्य कर रहा है। भ्रष्टाचार और राजीव शर्मा के व्यवहार को लेकर के लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोग कहते हैं कामों का अता पता ही नहीं है।
.
वहीं उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गीतकार उत्तराखण्ड रत्न श्री नरेंदर सिंह नेगी सोमवार को नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर से कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। नरेंदर सिंह नेगी हमेशा से जनता से जुडे मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं उत्तराखंड संस्कृति पर अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुतियां देते आये हैं। उत्तराखण्डीयो के बीच गहरी पैठ रखने वाले नेगी आज अपने गीतों एवं सम्बोधन के माध्यम से अपने दिल की बात को रखेंगे।कार्यक्रम काफी दिलचस्प होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नेगी कल दोपहर 3 बजे नवोदय नगर, पुराना पीठ बाजार पहुंच कर अपनी प्रस्तुति देंगे।