• Wed. Feb 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

तन मन और लगन से सदैव सेवा को समर्पित वही सच्चा जनसेवक है :-राणा महेश प्रताप सिंह।

Bystaruknews

Jan 18, 2025


.
तन मन और लगन से सदैव सेवा को समर्पित वही सच्चा जनसेवक है :-राणा महेश प्रताप सिंह।


.

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राणा महेश प्रताप सिंह ने आज विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान G क्लस्टर शिवालिक नगर, देवनगर शिवालिक नगर, सुभाष नगर, राम धाम, राम मंदिर नवोदय नगर व अन्य कई क्षेत्रों में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आव्हान करते थे हुए कहा कि चुनाव लड़ना हर किसी का संविधानिक अधिकार है, लेकिन आप लोगों ने यह जरूर देखना है कि पिछले बीते 5 सालों में आप लोगों के साथ पुराने अध्यक्ष का व्यवहार कैसा रहा। हम नेता लोगों की मीठी-मीठी बातों में आकर अपने मत का गलत प्रयोग कर बैठते है और फिर पांच साल तक पछताना पड़ता है। हमें उसे व्यक्ति को चुनाव करना चाहिए, जो सदैव आपकी सेवा में तत्पर हो और आप किसी भी समय जाकर उसे मिल सके और अपनी बात व समस्या रख सके। ऐसा व्यक्तित्व का चुनाव न करें जिसे मिलना ही मुश्किल हो। अगर आप चाहते हैं कि आप नेता नहीं सेवक चुने तो एक अवसर अपने इस भाई व बेटे को जरूर प्रदान करें जो आपके गली व मोहल्ले में आकर आपकी समस्याओं का समाधान करवाने खुद आए। स्थानीय क्षेत्रवासियों का कहना था हमारी सड़के, नालियां टूटी पड़ी है, पिछले 5 साल में सफाई व्यवस्था का आता पता ही नहीं है और ना ही सफाई के लिए कोई आता है। जगह-जगह आवारा पशु घूमते हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। सिक्योरिटी के नजर से भी हम अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। राणा महेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में जहां-जहां भी मैं जा रहा हूं सिर्फ एक ही आवाज सुनने को आ रही है की पुराने अध्यक्ष राजीव शर्मा का व्यवहार सही नहीं था वह किसी की परवाह ही नहीं करते थे। मेरा प्रथम लक्ष्य है नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का कार्य सर्वप्रथम साफ पानी पीने की व्यवस्था करना, अच्छी सड़क बना कर देना, नालियों व सड़कों की सफाई का प्रबंध करवाना, पार्कों का सौंदर्यकरण करवाना, पार्क में बैठने के लिए सुंदर व नए बेंचो का प्रबंध करना, व्यायाम के लिए पार्कों में नए-नए उपकरण लगा कर देना, क्षेत्र में किसी भी कोने में अंधेरा ना हो उसके लिए बराबर मॉनिटरिंग करवा कर लाइट्स का प्रबंध करवाना, नए-नए ट्यूबल क्षेत्र में लगवा कर देना, मोहल्ला डिस्पेंसरी बनवा कर देना, सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र को हाईटेक करना कैमरों से कवर करवाना। मेरा कार्य सेवक के रूप में आपको हर वह जनसुविधा प्रदान करना है जो नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आती है और मैं आपसे वादा करता हूं कि आप लोगों को टैक्स संबंधित दिक्कतों, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित दिक्कतों, या अन्य किसी प्रकार की नगर पालिका परिषद से संबंधित दिक्कतों के लिए बिलकुल चक्कर नही काटने पड़ेंगे। हर आदमी का कोई ना कोई विजन होता है लेकिन मेरा अपना यह विजन है कि आप सभी क्षेत्रवासियों के काम घर बैठे ही करवाकर दूंगा। इस अवसर पर सम्मानित कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों से गणमान्य व्यक्ति, महिला शक्ति, युवा वर्ग, व बुजुर्ग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory