नगर निकाय चुनाव में नगर निगम हरिद्वार के वार्ड संख्या 51 गोसियान से पार्षद पद से प्रत्याशी के पति अकरम अंसारी के समर्थन में वार्ड के लोगों ने लगाए जोरदार नारे वही वार्ड के लोगों ने समर्थन देते हुए कहा हमें जैसा पार्षद चाहिए था वैसा पार्षद हमें हिना परवीन पति अकरम अंसारी के रूप में मिल चुका है, और हम उनको जिताकर नगर निगम बोर्ड में भेजने का काम करेंगे।
वहीं अबरार अंसारी,गुलरोशन चौधरी, हाजी शेरू,दानिश अख्तर,नूर अली,हाजी शबरुद्दीन,सईद अंसारी,भरत भाई,यमना प्रसाद,सन्नी सेतिया,नितिन कश्यप,इसरार अंसारी,असीम हुसैन,रियाजुद्दीन, वसीम,जावेद,सहजाद,कहरुद्दीन, शाहनवाज
मनव्वर आदि लोग शामिल रहे।