.
आगामी पांच साल आपका सेवक बेटा और भाई बन करूंगा सेवा राणा महेश प्रताप सिंह।
.
आने वाले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव मैदान मैं उतरे राणा महेश प्रताप सिंह को मिल रहे भारी जनसमर्थन से जीबी भाव विभोर होते हुए मतदाताओं को भरोसा दिलाया की आने वाले 5 साल आपको आपकी सेवा और मदद के लिए आपका भाई, बेटा और सेवक बनकर काम करूंगा। मंगलवार प्रात से विभिन्न क्षेत्रों N कलस्टर, नवोदय नगर, M कलस्टर, R कलस्टर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, इंद्रलोक कालोनी, आदि के जनसंपर्क पर निकले महेश प्रताप सिंह ने शिवालिक नगर की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से उनके पक्ष मैं मतदान करने और करवाने की अपील की। इस दोरान सभासद प्रत्याशी, युवा शक्ति व महिला शक्ति भी उनके जनसंपर्क के दोरान साथ थे। इस कार्यक्रम के दौरान कई मतदाताओं ने अपनी-अपनी समस्या को महेश के सामने रखा जिस पर उन्होंने चुनाव के बाद तुरत प्रभाव से कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मेरा विजन है कि मैं अपने नगर पालिका परिषद के शिवालिक नगर क्षेत्र को सबसे बेहतरीन क्षेत्र बनाऊं ताकि जब भी कोई भी बाहर से किसी और क्षेत्र से यह कोई आए तो यह कहे कि वह हिंदुस्तान के बेहतरीन क्षेत्र में आया है। मेरी सोच है की हमारा क्षेत्र सुरक्षा के मामले में पूरा हाईटेक हो और जगह-जगह कैमरे लगाए जाएं जिससे बुजुर्ग महिलाओं को हर तरीके से स्वतंत्रता हो और वह कही भी बेफिक्र हो आराम से कहीं भी आ जा सके। आज के युग में चोरी और चेन स्नेचिंग के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं । इस कार्य से निश्चित तौर पर इस पर अंकुश लगेगा। मेरी सोच यह भी है सौंदर्यकरण के दृष्टिकोण से जितने भी पार्क हमारे क्षेत्र में आते हैं उन्हें सबसे सुंदर बना कर दूं। क्षेत्र में किसी तरह की कोई सड़क कच्ची ना बचे सभी सड़कों को पक्का करवाया जाएगा। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या से भी निजात दिलाया जाएगा। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अब वह बेहतरीन मौका आ गया है कि आप अपने कामों को करवाने के लिए सही व्यक्तित्व का चुनाव कर सकते हैं। मैं जनता जनार्दन से यह अपील करता हूं कि आप मुझे एक मौका अवश्य दें। आपका भाई व बेटा इस क्षेत्र के सभी कार्यों को प्राथमिकता पर करवा कर देगा। इस अवसर पर सम्मानित कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों से गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।