रंग लाई लोहड़ी “दयालबाग में दो -दीवसीय लोहड़ी सेलिब्रेशन कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया गया .

दयालबाग आगरा। कल प्रातः खेतों के कृषि कार्य के साथ साथ ही दयालबाग में लोहड़ी के त्यौहार का सेलिब्रेशन शुरू हो गया था । सभी सतसंगी भाई, बहन एवं बच्चै नियत समय से खेतों पर कृषि कार्य के लिए पहुंचने लगे जहाँ संत परह्यूमन के बच्चों की भेष भूषा एवं उनके परिधान लोहड़ी के रंग में रंगे हुए थे और सब अपने परम पूज्य हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब के साथ लोहड़ी का त्यौहार मानाने को बेसब्र थे , परम पूज्य हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं परम आदरणीय रानी साहिबा जी के खेतों में पधारने के पश्चात खेतों पर दैनिक कार्यक्रम के साथ साथ लोहड़ी के भी कार्यक्रम हुए जहाँ संत परह्यूमन के बच्चों ने बहुत मनभावन प्रस्तुति दीं इसके बाद परम पूज्य हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं परम आदरणीय रानी साहिबा जी के खेतों के कार्यक्रम के बाद वापस निज आवास (३/२३ कोठी प्रेम नगर ) पर पधारने पर संत परह्यूमन के बच्चों द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष्य में शानदार कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति दी गयी यह क्रम कल सुबह से इसी प्रकार कल शाम को एवं आज भी भव्य रूप में मनाया गया ,लोहड़ी सेलिब्रेशन यह रंगा रंग कार्यक्रम का आज शाम समापन हुआ , लोहड़ी सेलिब्रेशन के इस कार्यक्रम में देश विदेश के लाखों सतसंगीयों की ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर सहभागिता रही ,आज शाम के खेतों के कार्यक्रम में दयालबाग शिक्षण संस्थान के सैकड़ों विधार्थीयों एवं NCC कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। एवं NCC कैडेट्स के द्वारा पेश की गयी प्रस्तुति की उपस्थित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंशा की।
मुख्य बात यह रही की आज शाम खेतों पर कलचरल कार्यक्रम के दौरान परम पूज्य हुजूर ने” लोहड़ी आई “ कार्यक्रम को अपनी आपार दया व मेहर से “रंगलाइ लोहड़ी “के नाम से संभोधित किया जिसने लोहड़ी के इस सेलिब्रेशन में चार चाँद लगा दिए , दो दिवसीय लोहड़ी कार्यक्रम के रंग में सभी जगत सराबोर हो गया।