• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य…. राणा महेश प्रताप सिंह।

Bystaruknews

Jan 13, 2025


.
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य…. राणा महेश प्रताप सिंह।

शिवालिक नगर, नगर पालिका परिषद के कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राणा महेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनते ही हर वर्ग के काम किए जाएंगे। किसी भी क्षेत्र से भेदभाव नहीं किया जाएगा। मेरे अध्यक्ष बनने के बाद सभी मेरे लिए एक है और मैं सभी के काम करूंगा। यह बातें उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में J कलस्टर, नवोदय नगर, हरिद्वार ग्रीन, P कलस्टर, नारायण वाटिका, सुभाष नगर आदि लोगों के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि सभी लोग छोटे-छोटे कामों के लिए बहुत परेशान होते थे और लोगों की नगर पालिका परिषद के चेयरमैन द्वारा किसी तरीके की कुछ सुनवाई नहीं होती थी। हालत आज यह हो गए है की सड़के टूटी पड़ी है, कल थोड़ी सी बरसात होते ही सारी पोल खुल गई है, नालियां गंद से भरी पड़ी है, स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं, धुंध का समय आया हुआ है दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार तो ऐसा लगता है कि यह एरिया हरिद्वार का हिस्सा ही नहीं है। कहां तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भी स्वच्छ भारत का नारा दिया हुआ है लेकिन वह यहां का सर्वे करवा ले तो वह निश्चित तौर पर यहां के हालात देख हैरान रह जाएंगे। हर क्षेत्र के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं महेश राणा के समक्ष रखी बुजुर्ग लोगों के कहा कि आवारा पशु सड़कों पर घूमते हैं, बंदरों का भी डर बना हुआ है। संदीप भार्गव जी ने तो यहां तक बताया कि उनके चाचा जी को आवारा पशु ने उछाल कर फेंक दिया और उनकी मृत्यु भी इसी वजह से हो गई। महेश राणा नें बताया कि उनका विसन है कि वह स्थानीय लोगों की सिक्योरिटी के लिए यहां कालोनी में जगह जगह कैमरे लगवाए जिससे वह अपने आपक को सुरक्षित महसूस कर सकें। कमेरो के डर से क्राइम करना आसान नहीं होगा। सभी ने अपनी अपनी समस्याएं रखी उन को सुनने के बाद राणा महेश प्रताप सिंह ने एक ही बात कही कि वह अध्यक्ष बनते ही प्राथमिकता पर सभी के रुके हुए कामों को जल्द से जल्द करवाने की पूरी कोशिश करेंगे और किसी भी साथी, भाई, बहन, बुजुर्ग को दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अब वो वक्त आ गया है की आप सही व्यक्ति को अपना कीमती वोट देकर अध्यक्ष चुने। उन्होंने यह भी कहा की अब सही समय है ईमानदार या बेईमान शिष्टाचार या भ्रष्टाचार यह पहचान आपको करनी है। इस अवसर पर कॉलोनी वासी, सामाजिक संस्थाओं से गणमान्य व्यक्ति व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory