वार्ड नंबर 41 से निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद उर्फ मुन्ना भाई को मिल रहा भारी समर्थन
धर्मनगरी हरिद्वार मैं नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है इस बार दोनों पार्टी के प्रत्याशियों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं वार्ड नंबर 41 से निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद उर्फ मुन्ना भाई ने भी ताल ठोकी है और उनको वार्ड की जनता का प्यार भी मिल रहा है निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद उर्फ मुन्ना भाई ने वार्ड की जन समस्याएं पूरा करने का जनता से वायदा किया है वरिष्ठ नेता वे पूर्व पार्षद इसरार अहमद ने बताया इस वार्ड में सबसे ज्यादा जल भराव की समस्या है जब भी बरसात होती है तो यहां पर जल भराव हो जाता है अगर जनता का प्यार इनको मिलता है तो यह जनता की हर समस्या को पूरा करने का काम करेंगे इस दौरान शाहबाज सलमानी सरफराज सलमानी इंतजार अली अब्दुल अजीज मुंफेद सलमानी जुल्फिकार अंसारी मतलूब कुरैशी नफीस अंसारी आदि लोग शामिल रहे।