• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जो अपने पास है वही खास है-सुरेश मोहन सेमवाल

Bystaruknews

Jan 2, 2025

जो अपने पास है वही खास है-सुरेश मोहन सेमवाल
हरिद्वार, 2 जनवरी। मोटिवेशनल स्पीकर सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि आजकल डिप्रेशन की समस्या बढ़ रही है। इसके पीछे बच्चों की परवरिश भी एक वजह है। माता पिता द्वारा बच्चों को आराम की आदत डाली जा रही है। आजकल सभी डिमोटिवेट होते हैं। जो कि एक आम बात है। जिसे आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन क्लीनिकल केस अलग हैं। टेंपरेरी डिमोटिवेट को आसानी से दूर किया जा सकता है। अपनी पसंद का काम कर रहे व्यक्ति के जीवन में भी व्यवधान और बाधाएं आती हैं। जिन्हे दूर करने का वह तरीका निकाल लेता है। आजकल डिप्रेशन एक फैशन भी हो गया है। डिप्रेशन को फैशन के तौर पर लेने से मुश्किल हो जाता है। प्रैस क्लब सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि डिप्रेशन से बचने और स्वयं को मोटिवेट रखने के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें। अपनी पसंद का काम करें। खासतौर पर वह काम करें जो आप कर सकते हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने के बजाए उनका सामना करें। उन्हें दूर करने के तरीके निकालें। जिम्मेदारी लेने से आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तो देश आगे बढ़ेगा। पीड़ित की समस्या को बढ़ाने की बजाए हल करने में अपना योगदान दें। जिम्मेदारी से ही समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बीस वर्षो से लगातार देश में भर में अनेकों कार्यशालाओं में लोगों को जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। डॉक्टर, इंजीनियर, नौकरीपेशा वर्ग, एडवोकेट आदि को मोटिवेशन दिया है। उन्होंने बताया कि यदि स्वयं किसी काम को हल करेंगे तो निश्चित रूप से बात बन जाती है। जो मेरे पास है। मेरे लिए खास है। इस दिशा में काम करेंगे तो निश्चित रूप सफलता मिलेगी। एक दूसरे की निंदा करने की बजाए जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान किर्बी के पूर्व अधिकारी सुधीर मेहता भी मौजूद रहे। प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल, प्रैस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, बिजेंद्र हर्ष, संदीप रावत, सूर्यकांत बेलवाल, कुमार दुष्यंत, त्रिलोकचंद्र भट्ट आदि ने सुरेश मोहन सेमवाल और सुधीर मेहता को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, दीपक नौटियाल, तनवीर अली, कुलभूषण शर्मा, अमरीश कुमार, दयाशंकर वर्मा, महावीर नेगी, विकास चौहान, शमशेर बहादुर बम, मुकेश वर्मा, जहांगीर मलिक, राजकुमार पाल, सुमेश खत्री, सचिन कुमार, सचिन सैनी, विकास कुमार, रोहित सिखौला, पुष्पराज धीमान, सुदेश आर्य, गणेश वैद, कुलदीप सिंह, अरूण कश्यप, आनन्द गोस्वामी, राजेश कुमार, मनोज कुमार खन्ना, सुमित यशकल्याण, नरेश दीवान शैली, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory