आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल एवं जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश भारी मात्रा में नकली शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल एवं जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में मिलावटी नकली अवैध शराब के विरुद्ध टीमों ने को गठित कर विशेष अभियान चलाया गया
जा रहा है आबकारी आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DEO हरिद्वार कैलाश चंद ओर आबकारी के सभी स्टाफ की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए आज लक्सर कस्वे के एक संदिग्ध घर में छापा मारा और भारी मात्रा में टैंकर ओर भारीमात्रा मे नकली शराब पकड़ी गई मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया