युवा नेता आकिब मंसूरी को वार्ड नं 44 से मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन, फूल माला पहनाकर वार्ड के लोगों ने किया स्वागत
प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं वहीं वार्ड नं 44 त्रिमूर्ति नगर से युवा नेता आकिब मंसूरी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है, उन्होंने बताया जनता का हमें भरपूर प्यार समर्थन मिल रहा है। अगर वार्ड की जनता मुझे जिताकर भेजती तो मैं उनके सभी कार्य पूरे करने का काम करूंगा। इस दौरान जमशेद खान, नौशाद मंसूरी,मुकर्रम, गुड्डू,शौकीन, यूनुस ख्वाजा,आसिफ, गफ्फार, आदि लोगों ने आकिब मंसूरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
वार्ड नं 44 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने क्या कहा देखे वीडियो……