अखिल भारत हिंदू महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
अगले एक वर्ष में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाएगी अखिल भारत हिंदू महासभा
-मुन्ना कुमार शर्मा
अधिवेशन में हिंदू और राष्ट्रीय हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे- स्वामी सहजानन्द पुरी
हरिद्वार, 23 नवम्बर। अखिल भारत हिन्दू महासभा का 62वां दो दिवसीय राष्ट्रीय विशेष अधिवेशन शनिवार को कनखल स्थित राजपूत पंचायती धर्मशाल में शुरू हुआ। अधिवेशन के पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूरे देश में 50 लाख सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिण समिति की बैठक में पिछली कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही को पुष्टि की गई।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संगठन का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने हांेगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए महासभा ने अगले एक वर्ष में पचास लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि देश में एक समान नागरिक कानून बनाना है और हिन्दुओं के साथ वर्षो से हो रहे अत्याचार और अन्याय को समाप्त करना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सहजानन्द पुरी महाराज ने कहा कि 62 वर्ष पूर्व हरिद्वार में ही अखिल भारत हिंदू महासभा का गठन किया गया था। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। अधिवेशन में हिंदू और राष्ट्रीय हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारत का है। भारत शीघ्र ही विश्व गुरू के रूप में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में डा.जनार्दन उपाध्याय, पंडित राजन मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी, अरूमुगम स्वामी, पंडित जुगेन्द्र भारद्वाज, राष्ट्रीय विभाग मंत्री अनिल पवार, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रो.बमबम सिंह, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वागत समिति के महामंत्री ठाकुर संजीव सिंह राणा, प्रभात रंजन, आर.उदय कुमार, अमरजीत उपाध्याय, अनिल त्यागी, अमित वालिया, ललित सैनी, अशोक त्यागी, श्री राकेश शर्मा, पी श्रवानंद, धर्मपाल सिंह सिवाल ठाकुर, अर्जुन सिंह, पंकज वर्मा, डा.सतीश कुमार, विनीत शर्मा, अजय सोम, राजीव आर्य, लौकेंद्रख् डा..आरपी. सिंह, सहित सैकड़ों प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।