• Fri. Jul 4th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

परमपूज्य स्वामी जी महाराजअपनी जन्मभूमि हरियाणा की धरती परवर्तमान से सौ गुना अधिकक्षमता की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहे हैं – नायब सिंह सैनी

Bystaruknews

Oct 27, 2024

मैं गद्गद हूँ कि परमपूज्य स्वामी जी महाराजअपनी जन्मभूमि हरियाणा की धरती परवर्तमान से सौ गुना अधिकक्षमता की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहे हैं – नायब सिंह सैनी

आचार्यकुलम विश्व का विशिष्ट शिक्षण संस्थान है। यहाँ के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है – स्वामी जी महाराज

आचार्यकुलम का वार्षिकोत्सव पतंजलि परिवार के राष्ट्रोत्थान यज्ञ की झाँकी मात्र है – आचार्य श्री महाराज

परम पूज्य स्वामी रामदेव व परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम का 12वाँ वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित ‘नेतृत्वके लिए शिक्षा’ विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव के मुख्य कार्यक्रम ने दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, आचार्य चाणक्य, सम्राट चन्द्रगुप्त, गुरुवर विरजानंद, महर्षि दयानंद सहित परमपूज्य स्वामीजी व आचार्यश्री के चरित्रों व नेतृत्व से समाहित प्रेरक झाँकी का मंचन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा प्रान्त के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी , विशिष्ट अतिथि स्वामी अवधेशानंद अखिल भारतीय अखाड़े परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवीन्द्र पुरी , स्वामी हरिचेतनानंद , हरियाणा भजपा के संगठन महामंत्री फनेंद्रनाथ शर्मा , योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल , राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी , हरिद्वार भजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों और आचार्यों सहित पतंजलि योगपीठ परिवार की भरपूर सराहना की।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मैं गद्गद हूँ कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज अपनी जन्मभूमि हरियाणा की धरती पर वर्तमान से सौ गुना अधिक क्षमता के ग्लोबल आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय तथा वेलनेस निर्माण की योजना पर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की पूर्ति में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।”

इस भव्य कार्यक्रम में परम पूज्य स्वामीज द्वारा सत्र2023-24 के कक्षा 5-12 में प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही विविध योग, क्रीड़ा व कला प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। आदर्श विद्यार्थी सम्मान अनमोल व प्रतिभा को तथा सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार आपस सदन को मिला।

इस पावन अवसर पर यूरोपियन अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. रोबोटो जी, भारत में अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष मोहंती ज, आचार्यकुलम उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ० ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’, प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी, उप-प्राचार्य श्रीतापस कुमार बेराजी, स्वामी अर्जुनदेवजी, समन्वयिका श्रीमती दीपाजी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित जी, सभी संन्यासीगण, आचार्यवृंद, कर्मचारीगण विद्यार्थी व अभिभावकगण सहित सम्पूर्ण पतंजलि परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory