l
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अखाड़ा परिषद के संतों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया महंत के रवींद्र पुरी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर साधु संतों में रोष है। साधु संत लगातार भारत सरकार से इस मामले में कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।आज हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम में साधु संतों ने बैठक की गई जिसमे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संतों की बैठक में हरिद्वार के सभी अखाड़ो जुड़े संतो सहित अखाड़ों के महामंडलेश्वर और अन्य संत मौजूद रहे। संतों ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद वहां के हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार को कदम उठाकर बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। वहीं संतों ने बांग्लादेश के दो करोड़ हिंदुओं के लिए अलग देश बनाए जाने की मांग भी कर डाली।
श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद राजेंद्र दास महामंत्री अखाड़ा परिषद के अलावा सैकड़ो साधु संत उपस्थित थे