सीएम पुष्कर सिंह धामी ऑन समान नागरिक सहिंता बिल,कावड़ मेला,उत्तराखंड उपचुनाव हरिद्वार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा में उत्तराखंड की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 2022 के आम चुनाव में पहली बार उत्तराखंड के अंदर एक परिपाटी और एक मिथक तोड़ने का काम किया और हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को राज्य स्थापना के बाद लगातार दूसरी बार सरकार में आने का अवसर प्रदान किया और हमारा यह वायदा था यह हमारा संकल्प था की नई सरकार के गठन होते ही हम सबसे पहले देवभूमि के अंदर समान नागरिक संहिता विधेयक लाएंगे उसके लिए काम करेंगे और मुझे खुशी है की सामान्य जनता से आम जनता से देवभूमि की देव तुल्य जनता से जो हमने वायदा किया था वह वायदा हमारा पूरा हुआ है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले के लिए तीन करोड़ रुपए का बजट जारी किया और कहा कि हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों का हर वर्ष की तरह भव्य स्वागत किया जाएगा। आज हरिद्वार के सीसीआर भवन में उन्होंने
अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ मेले में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि इस बार स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क के अलावा वाटर एंबुलेंस चलाई जाएंगी जो किसी भी आपातकाल की स्तिथि में शिवभक्तों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी।
उत्तराखंड की दो विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा सबको पता है दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी