• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कांग्रेस ने की कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांगहरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा-अमन गर्ग

Bystaruknews

Jul 8, 2024

कांग्रेस ने की कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने की मांग
हरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा-अमन गर्ग
हरिद्वार, 8 जुलाई। कांग्रेस ने कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पिछले 6 माह से कॉरिडोर को लेकर चर्चा जोरों पर है। प्रशासन व्यापारियों के साथ कई दौर की बैठक भी कर चुका है। इसके बावजूद प्रशासन व्यापारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले स्थानीय लोगों में भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अमन गर्ग ने कहा कि प्रशासन रात में बाजारों की नाप तोल करा रहा है। आखिर क्या वजह है कि जो काम दिन के उजाले में किया जाना चाहिए। उसे रात के अंधेरे में में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विधानसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे स्थानीय विधायक मदन कौशिक को भी कॉरिडोर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। विधायक अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते। कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। यदि एक सप्ताह में प्रशासन द्वारा कॉरिडोर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी तो कांग्रेस व्यापरियों और कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले लोगों की आवाज बनकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी। अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार ने जहां कहीं भी धार्मिक स्थानों पर कॉरिडोर योजना लागू की है। वहां उसे मूंह की खानी पड़ी है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हुई भाजपा को इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में तोड़फोड़ की गयी और लोगों को ना तो मुआवजा मिला और ना ही उन्हें विस्थापित किया गया। ऐसा हरिद्वार में नहीं होने दिया जाएगा। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, निवृतमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को मूंह की खानी पड़ेगी। पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी, निवृतमान पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, तुषार कपिल, विकास चंद्रा, नितिन यादव यदुवंशी, शुभम जोशी, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, सचिन पालीवाल, दिनेश वालिया, विमल साटू, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory