चोरी का खुलासा किया एसपी क्राइम मनोज
एक सफ्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी के मामले में पुलिस ने चार व्यक्तियो को कोपर, नगदी व् औजार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस ने उनकी कार और टेम्पू को सीज कर दिया।
पुलिस ने आरोपितों का सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक 22 फ़रवरी को थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव ग्राम रोहालकी किशनपुर में चोरो ने ट्रांसफार्मर को क्षति ग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल , तेल चोरी हो गया था जिसपर अवर अभियन्ता प्रीतम सिंह ने थाना बहादराबाद में चोरी के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया । पुलिस टीम आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कार से संदिग्ध कुछ व्यक्ति ज्वालापुर से नहर की पटरी से होते हुये धनोरी की ओर जा रहे है। उनके साथ एक टेंपू भी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान पुलिस के साथ नहर पटरी मार्ग पथरी पुल के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे। उसी दौरान ज्वालापुर नहर की पटरी से होती हुई एक कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने कार को भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार का पिछाकर कुछ दुरी पर पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने टेम्पू को भी रोक लिया। जब टेंपू की तलाशी ली। तो उसमे से 150 कि0ग्राम कॉपर , दो अदद लोहे के जैक, दो पाईप, एक रिचं लोहे का,एक छोटी टार्च, 8 अदद छोटे बडे पाना, 16 अदद चाबी, एक प्लास, एक आरी, 7 ब्लेड, एक छोटी आरी, एक बडा पेंचक्स, 2 बण्डल सुतली आदि बरामद हुये। पुलिस कार के साथ चारो व्यक्तियो को थाना बहादराबाद ले आई। उनकी तलाशी लेने पर 95 हजार रूपये बरामद हुये। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम सुशील , अजय उर्फ़ पप्पू, तेलूराम उर्फ़ तिलक, निवासीगण नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर
सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर बताया।
सख्ताई पूछताछ पर उन्होंने अपने साथी का नाम वकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ बताया।
साथ ही उन्होंने विधुत ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी करना कबूला। पुलिस ने चारो आरोपितों का सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया। वही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा