• Wed. Jul 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह बोले यूक्रेन से हमारे सभी छात्र  सुरक्षित घर वापस आए

Bystaruknews

Feb 28, 2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह बोले यूक्रेन से हमारे सभी छात्र  सुरक्षित घर वापस आए

उत्तराखण्ड  के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज  हरिद्वार दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन मैं चल रहे एक वर्षीय शिव अवतरण “सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन में शामिल होकर भगवान शिव की पूजा की और  भगवान शिव की आराधना करते हुए प्रार्थना की

सबके जीवन में हर प्रकार से उनको सुखी रखे निरोगी रखें सबकी मनोकामना पूर्ण करें हमारा प्रदेश आगे बढ़े , हम सब पर कृपा करें सारे कार्य हमारे बिना विध्न बाधा के साथ संपन्न हो जाए और उनको शक्ति प्रदान करें कि वे देश और समाज के हित में अच्छे से अच्छा करते रहे और यूक्रेन से हमारे सभी छात्र  सुरक्षित घर वापस आए।मुख्यमंत्री इससे पूर्व सुरेश्वरी देवी मंदिर भी गए और बाद में जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लेने गए ।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बहुत अच्छा अनुष्ठान आशीष जी के द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा 1 वर्ष का अनुष्ठान किया जा रहा है मैं भी अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे पूर्णाहुति के दिन यहां पर पहुंचा हूं और भगवान से प्रार्थना की है कि कल शिवरात्रि भी है मैं सभी को महाशिवरात्रि पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और भगवान शिव सबके जीवन में हर प्रकार से उन को सुखी रखे निरोगी रखें सबकी मनोकामना पूर्ण करें हमारा प्रदेश आगे बढ़े , सुरेश्वसरी देवी भी गए थे सभी जगह एक ही कामना है कि मां हम सब पर कृपा करें सारे कार्य हमारे बिना विध्न बाधा के संपन्न हो जाए,

आज भगवान से हम लोगों ने मा सुरेश्वरी देवी से भगवान महादेव से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि यूक्रेन में फंसे सभी हमारे छात्र सुरक्षित वापस आए, उनको लेकर हमने यहां पर नोडल अधिकारी बनाए हैं जो लगातार हमारे विदेश मंत्रालय से भी हम लोग संपर्क में हैं हम लोग यहां पर संपर्क में अभिभावकों से भी मैंने स्वयं भी संपर्क किया है और लगातार जो हमारे दूतावास से उनसे भी संपर्क कर रहे हैं और जो सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी है से भी संपर्क में है विदेश मंत्रालय के भी संपर्क में हूं हमारी सारी टीम लगी हुई है हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे सकुशल घर पहुंचे,

10  तारीख को मतगणना के बाद आने वाले परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है,

क्योंकि आशीष जी का भी संबंध क्षेत्र से रहा है और मैं तभी से उनसे परिचित हूं इसलिए मैंने क्योंकि लंबे तक समय लखनऊ विश्वविद्यालय में विद्यार्थी जीवन बिताया है मैंने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा वहां पर प्राप्त की है लखनऊ विश्वविद्यालय से इसलिए यदा-कदा जब भी ऐसा अवसर आता है तो मेरे समझ में हमेशा विश्वविद्यालय रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory