• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं, स्वामी यतीश्वरानंद ने विभगीय अधिकारियों से कराया निवारण

Bystaruknews

Jan 30, 2024

ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं, स्वामी यतीश्वरानंद ने विभगीय अधिकारियों से कराया निवारण
— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर आश्रम में जनता दरबार लगाकर जनता की सुनी समस्याएं


हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर आश्रम में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों से उनका निस्तारण कराया। लोगों ने अपने क्षेत्रों में नई सड़कें बनवाने, पुरानी सड़कों की मरम्मत करने, पेंशन, किसानों ने गन्ना पर्ची के लिए एग्रीमेंट कराने, जंगली जानवरों से फसलों के बचाव की गुहार लगाई।
मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिलने वालों की भीड़ लगी रही। भोगपुर के ग्राम प्रधान राजेश, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ऋषिपाल कश्यप, विपिन गुड्डू, अंकित, अमनदीप आदि के साथ तिलकपुरी, शाहपुर के निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में गांवों के जनसंपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिनमें आवागमन के साथ किसानों को गन्ना बेचने में समस्या आ रही है। इसी के साथ शाहपुर निवासी छोटू जयंत, धर्म सिंह, आकश, अभय सैनी, अक्षय, जतिन आदि ने बताया कि गांव में कुछ लोगों की वृद्ध पेंशन बननी हैं, पेंशन न होने से उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पूरे जनपद में ऐसे वृद्ध लोगों को चयनित कर पेंशन बनाने को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधवा महिलाओं के अलावा पात्र विकलांगों की भी पेंशन का डाटा तैयार उन्हें समय पर पेंशन जारी करें, ताकि उन्हें जीवन निर्वहन करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पाल, अंकित पाल, विवेक चौहान, नकली सैनी, सुंदर चौहान, दीपक चौहान, प्रमोद प्रधान, जितेंद्र सैनी आदि ने क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर वन विभाग की ओर से जारी सोलर फेंसिंग तार टूट गई है, इससे जंगल से हाथी आ जाते हैं, इससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के रेंजरों को जंगली जानवरों को खेतों में आने से रोकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों को भी गश्त बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी के साथ अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए पुलिस को मैदान में जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory