• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

खुशखबरी: स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से बहादरपुर जट्ट डिग्री कॉलेज में भर्ती शुरू, दूसरे डिग्री कॉलेज का जनता को तोहफा

Bystaruknews

Jan 31, 2024

खुशखबरी: स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से बहादरपुर जट्ट डिग्री कॉलेज में भर्ती शुरू, दूसरे डिग्री कॉलेज का जनता को तोहफा
— नवसृजित महाविद्यालय का शैक्षिणक सत्र 2024—25 से होगा संचालन, 29 फरवरी तक भर्ती


— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का क्षेत्रीय जनता ने किया अभिनंदन
हरिद्वार। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के सापेक्ष में बहादरपुर जट्ट में नवीन राजकीय डिग्री कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया करने का शासनादेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 29 फरवरी तक पूरी कर पढ़ाई अगले सत्र से शुरू करने के आदेश से क्षेत्रवासियों में खुशी है। उन्होंने वेद मंदिर आश्रम में पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का अभिनंदन किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावों पर युवा पीढ़ी के हित और भविष्य निर्धारण के लिए हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में दूसरा डिग्री कॉलेज बहादरपुर जट्ट में खुल गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर उप सचिव व्योमकेश दूबे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शासनादेश जारी करते हुए नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना व पदों का सृजन कर भर्ती शासनादेश 30 जनवरी को जारी किया। जिसके तहत मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 1039—2021 को दोबारा से निगृत करते हुए 21 अस्थाई पदों पदों का सृजन शासनादेश जारी करते हुए 29 फरवरी—2024 तक भरने के आदेश दिए गए हैं। गांव में डिग्री कॉलेज खुलने की प्रक्रिया तेज होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज से जहां आगामी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा और बालिकाओं के साथ गरीबों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे और अपना भविष्य संवार सकेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि वे शिक्षा, चिकित्सा के साथ सभी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देते हुए निरंतर उन्हें धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहला मॉडल कॉलेज लालढांग के रसूलपुर ग्राम में खुल गया है, जिसका फायदा दूरस्थ गांव के बच्चों को मिल रहा है। इसी के साथ कई माध्यमिक स्कूलों को इंटरमीडिएट कराया तो अधिकांश स्कूलों को उच्चीकरण कराते हुए उनके आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय खुलवाते हुए उनका सौंदर्यीकरण कराया है, ताकि अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि बहादरपुर जट्ट में खेलने के लिए मिनी स्टेडियम भी बन रहा है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव ने आभार जताया।
इस मौके पर सत्यकुमार चौधरी, मास्टर धर्मेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र चौधरी, राकेश यादव, डॉक्टर फकीरचंद, चीनू चौधरी, संदीप, कुर्बान अली, अमित, अरुण रेड्डी, मोहर सिंह, अंकित चौहान, श्रवण चौहान, भूरा आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए गांव में आमंत्रित किया।
इन ग्राम निवासियों को मिलेगा फायदा
बहादरपुर जट्ट, सराय, गाडोवाली, इब्राहिमपुर, एकड़, अंबूवाला, पथरी, धनपुरा, फेरुपुर, कटारपुर, पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर, जियापोता, जमालपुर कलां, जगजीतपुर आदि गांवों की आगामी पीढ़ियों को उच्च शिक्षित होने में बड़ा कारगर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory