• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

शहीद को अंतिम विदाई

Bystaruknews

Feb 25, 2022

शहीद को अंतिम विदाई

शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का आज यहां नमामि गंगे घाट स्थित मोक्ष धाम मैं पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ,1987 में भनस्वाडी टिहरी गढ़वाल में जन्मे और इस समय कन्हार वागला भानियावाला में रहने वाले शहीद जगेंद्र सिंह सियाचिन में तैनाती के दौरान सियाचिन ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ में दबने के चलते शहीद हो गए थे कई दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनका शव बरामद हो सका था आज उनका शव रुड़की पहुंचा जहां से उनके शव् को डोईवाला ले जाया गया जहां उनके अंतिम दर्शन के बाद उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार नमामि गंगे घाट स्थित मोक्ष धाम लाया गया जहां उत्तराखंड के सैनिक कल्याण अधिकारी मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में पूर्व सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई ।

शहीद का शव जैसे ही मोक्ष धाम पहुंचा कि पूरा मोक्ष धाम भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा मोक्ष धाम पर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई वही सेना द्वारा 21 गोलियों की सलामी देकर अपने शहीद को नम आंखों के साथ विदा किया ।
शहीद को विदा करते समय उनके पिता इस समय फफक फफक कर रो पड़े जब सेना द्वारा उनके शहीद पुत्र से पार्थिव शरीर से तिरंगे को लेकर उनके हाथों में दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory