• Sat. Dec 20th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कोरोना के बाद  हरिद्वार शहर में फिर एक बार कावड़ मेला शुरू होने पर हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर से रौनक आ गई 

Bystaruknews

Feb 23, 2022

कोरोना के बाद  हरिद्वार शहर में फिर एक बार कावड़ मेला शुरू होने पर हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर से रौनक आ गई 

धर्म नगरी हरिद्वार में 2 वर्षों से कोरोना के चलते  धर्म नगरी में  सन्नाटा ही सन्नाटा छा गया था अब कावड़ मेला शुरू होने पर हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर एक बार रौनक आ गई है और हरिद्वार नगरी में हर तरफ कावड़ यही कावरिया नजर आ रहा है इससे हरिद्वार के व्यापारियों का व्यापार फिर एक बार से शुरु हो गया

आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है जिसको लेकर फागुनी कांवड़ की शुरुआत हो चली है फागुनी कांवड़ में भगवान शिव के भक्त धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी पहुंच कर अपनी मणिकामणो की सिद्धि के लिए कांवड़ उठा कर अपने अपने शहर  की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। 

फागुन मास की कावड़ शुरू हो चुकी है और कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर अपनी अपनी कावड़ घर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं सभी लोग अपनी मनोकामनाएं सिद्धि के लिए ओर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच हर की पैड़ी से जल भर रहे हैं  फागुन मास की कावड़ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विशेष कृपा बनती है महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से ग्रस्त लोगों को दांपत्य जीवन के लाभ के साथ-साथ ग्रह दोष भी शांत हो जाते हैं ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होने के कारण भगवान शिव का जलाभिषेक करने से भगवान शिव की अति कृपा प्राप्त होती है 

हरकी पैड़ी पर पहुंच रहे कावड़ियों का मानना है कि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे इसलिए वह हरिद्वार से जल भर कर अपने गांव शहर के शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।  कावड़ियों का मानना है कि  उनकी भगवान से में बहुत श्रद्धा है और उन्हीं की श्रद्धा और कृपा के कारण ही वे कावड़ लेने हरिद्वार आए हैं उन्होंने बताया कि हरिद्वार से अपने पैरों में लगभग  250किलोमीटर पैदल ही सफर करेंगे। वही उनका कहना है कि उनकी भगवान शिव से यही कामना है कि परिवार और गांव के सभी लोग स्वस्थ रहें और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो इसी कामना के चलते वह भी कावड़ लेने हरिद्वार आए हैं। वही हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से हरिद्वार कोरोना के चलते थक पड़ा था अब शिवरात्रि के अवसर पर कावड़ मेला शुरू होने से हरिद्वार के बाजार में दिन दिन रात कावड़िया नजर आ रहा है व्यापार एक बार फिर से शुरू हो गया है वहीं पुलिस प्रशासन ने भी कावड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन की ओर से की है

एसपी सिटी  स्वतंत्र कुमार का कहना है कि  हरिद्वार जनपद से जिस मार्ग से कावड़िए जा रहे हैं उस मार्ग पर हमने पुलिस प्रशासन की पूरी व्यवस्था की है साथी इस्मार्ट पर बिजनौर जनपद पुलिस के हमने तालमेल बना रखा है जिस तरह से कावड़िया बॉर्डर से आ रहे हैं वह संपर्क  बना हुआ है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory