करोना के बाद शारदीय कावड़ यात्रा शुरू कावड़िए गंगाजल भरकर हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना

करोना के बाद शारदीय कावड़
यात्रा शुरू हो चुकी हैं। जिसको लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह है। महा शिवरात्रि के लिए दूर दूर से आए कावड़िए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होने शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के चलते शिवभक्त दो साल से कावड़ उठाने हरकी पौड़ी नही आ पाए थे। लेकिन इस बार जैसे ही कोरोना की रफ्तार कम हुई वैसे ही भोलेनाथ के भक्तों ने कावड़ उठाने को लेकर रफ्तार पकड़ ली। कावड़ लेने हरिद्वार पहुँचे शिवभक्तों का कहना है। कि कोरोना के कारण हम लोग दो साल से कावड़ लेने नही आ पाये थे। लेकिन अब कोरोना महामारी का प्रकोप काफी कम है। इस लिए हम भोलेनाथ में आस्था रखने वाले शिवभक्त हरिद्वार हरकी पौड़ी पर कावड़ लेने आये हैं। ओर कई दिनों के बाद ऐसा माहौल हमको देखने को मिला है। हम लोगो ने काफी मस्ती भी की है। और कावड़ यात्रा को देखते हुए हमें काफी खुशी हो रही हैं। हम सभी कावड़िये यहाँ से कावड़ उठाकर पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। और महाशिवरात्रि के दिन अपने अपने शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।