• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

शारीरिक स्वच्छता के साथ आत्मिक स्वच्छता को जीवन में अपनाने की जरूरत: यतीश्वरानंद

Bystaruknews

Oct 1, 2023

शारीरिक स्वच्छता के साथ आत्मिक स्वच्छता को जीवन में अपनाने की जरूरत: यतीश्वरानंद
— डीएवी पब्लिक स्कूल में एक तारीख एक घंटा एक साथ, स्वच्छता अभियान हमारा विश्वास में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक घंटा श्रमदान स्वच्छता अभियान की मुहिम को जारी रखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने महात्मा गांधी के जीवन की एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन गुणों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी को स्वच्छता अति प्रिय थी। वे कहा करते थे कि जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर का वास होता है।
रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के साथ एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली में भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी एवं उपनगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रकाश शामिल हुए। अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल, पर्यवेक्षिका कुसुम बाला त्यागी एवं हेमलता पांडेय ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सफाई अभियान चलाते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आत्मिक स्वच्छता को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी साथ ही साथ असामाजिक प्रवृत्तियों से दूर रहकर एक अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। इससे पहले स्वामी यतीश्वरानंद ने हरा झंडा एवं भारत माता की जयकार के साथ स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने रैली के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में इस जज्बे को बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी जताई।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि रैली में विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं, नगर निगम के सदस्य तथा विद्यालय के सभी सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए। यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर निगम परिसर तक चली। रैली में उपस्थित लगभग 300 लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तथा अनुशासन में रहकर आवंटित क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का भरसक प्रयास किया। विद्यालय द्वारा स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता कार्यक्रम को सही रूप से पूरा करने हेतु सभी लोगों को मास्क एवं दस्ताने उपलब्ध कराए गए। 1 घंटे सफाई अभियान के बाद सभी लोगों ने विद्यालय की ओर वापस प्रस्थान किया। स्वच्छता अपनाओ, स्वस्थ भारत बनाओ जैसे नारों के माध्यम से विद्यालय की धर्म शिक्षिका अनीता स्नातिका ने नारे लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory