• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सदैव याद रखा जाएगा राज्य आंदोलन के शहीदों का बलिदान…नरेश शर्मा

Bystaruknews

Oct 2, 2023

सदैव याद रखा जाएगा राज्य आंदोलन के शहीदों का बलिदान…नरेश शर्मा हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का जन्म बड़े संघर्षों और बलिदानों से हुआ है ।


यह राज्य उन शहीदों और आंदोलनकारियों के संघर्ष की देन है जिन्होंने राज्य की स्थापना के लिए कई दशकों तक संघर्ष किया। रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नरेश शर्मा ने यह बात कही।
रामपुर तिराहा कांड के शहीदों की स्मृति में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा के कनखल स्थित हरी गिरी घाट पर दीपदान किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि प्रारंभ से ही उत्तराखंड का पर्वतीय क्षेत्र विकास से दूर था।
उत्तर प्रदेश की लखनऊ में बैठी सरकार की नजर यहां तक पहुंच ही नहीं पाती थी ऐसे में उत्तराखंड राज्य अलग बनाने की मांग उठी और यह ऐसा आंदोलन बना जिसकी अलख घर-घर में जागी। महिलाएं पुरुष बच्चे युवा सभी सड़कों पर उतर आए लंबा संघर्ष किया । इस संघर्ष में जगह-जगह सरकार की यातनाएं हुई कई गोली कांड हुए । रामपुर तिराहा कांड भी ऐसा ही दर्दनाक प्रकरण था जहां तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने निहत्थे आंदोलनकारी पर जो कि राज्य बनाने की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे थे उन पर गोलियां चलवा दी । ऐसे में कई आंदोलनकारी शहीद हुए थे उन्होंने कहा कि इन शहीदों और आंदोलन में शामिल अन्य लोगों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम शहीदों और आंदोलनकारी के सपनों का उत्तराखंड बनाएं यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि इस दिशा में अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है। जो भी सरकारी सत्ता में आई उसमें शामिल मंत्रियों और नेताओं ने अपने हित साधने के लिए राज्य का दोहन किया, इस मौके पर पड़ित हरिओम शर्मा, जगदीश पंत,रमा शंकर उमा कुकरेती, नीरज प्रभु दयाल भट्ट पंकज योगेश अंकित पांडेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory