• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला महानगर कांग्रेस द्वारा सुभाष घाट कार्यालय में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी की

Bystaruknews

Oct 2, 2023

आज जिला महानगर कांग्रेस द्वारा सुभाष घाट कार्यालय में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री संतोष चौहान ने की,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि गांधी जी ने पूरे विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाया और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया व सादगी का रास्ता दिखाया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा से न सिर्फ देश आजाद कराया बल्कि लोगों को निर्भीक बनाने का भी कार्य किया,
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमें आपसी भाईचारा और प्रेम करना सिखाया, जिसमें नफ़रत का कोई स्थान नहीं है,
प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान और विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस तुषार कपिल ने कहा कि गांधी जी ने हमें अहिंसा परमो धर्म का रास्ता दिखाया और स्वावलंबी बनाने का रास्ता दिखाया,
पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता बी एस तेजियान ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश में अहिंसा के दम पर आज़ादी लाई उनका स्पष्ट कहना था कि मैं अपने प्राणों का बलिदान दे सकता हूं लेकिन अपनी विचार धारा से समझोता नहीं कर सकता हूं, लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था जय जवान जय किसान इस नारे से देश के लोगो एक अलग क्रांति आई थी,
युवा नेता नितिन तेश्वर और श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि गांधी का रास्ता ही देश का रास्ता है और लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए नैतिक मूल्यों की रक्षा करें ,
गोष्ठी में मुख्य रूप से ब्लाॅक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, विकास चंद्रा, जतिन हाण्डा,सुमन अग्रवाल,शहीदा , ऊषा देवी,आशा कोरी, मंजू शर्मा, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान,सेवा दल अध्यक्ष अश्विन कौशिक , वंश, कोमल कौर, बिन्देश गुप्ता,इंद्र कुमार , जाशिद अंसारी, नितिन यादव, ओम प्रकाश, आकाश बिरला, ऋषभ वशिष्ठ, ओम पहलवान,समर्थ अग्रवाल, करण सिंह राणा,शुभम जोशी,सन्नी मल्होत्रा, हरद्वारी लाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory