• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

36 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी

Bystaruknews

Sep 30, 2023

36 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी
मीनाक्षी का जीवन प्रेरणादायी- संगीता चौहान
स्कूल में बीते पलों की याद हमेशा आती रहेगी- मीनाक्षी जोशी
हरिद्वार।
36 साल की शिक्षण सेवाओं के बाद आज वरिष्ठ शिक्षिका

श्रीमती मीनाक्षी जोशी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार से सेवानिवृत हो गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता चौहान ने कहा कि मीनाक्षी जोशी की 36 साल की शिक्षण सेवाएं बेदाग है और अनुकरणीय हैं उन्होंने अपने कार्य को ईमानदारी से निभाया और हमेशा अपने कर्तव्य का पालन किया। उनका जीवन प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत हुई वरिष्ठ शिक्षिका मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में बीते पलों की याद उन्हें हमेशा आती रहेगी।भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं विद्यालय से सेवानिवृत हो रही हूं।मुझे अपने कार्यकाल में प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग और स्नेह मिला जिसके लिए मैं आपकी अत्यंत आभारी हूं।
स्कूल में बिताए हुए मधुर क्षणों को याद करते हुए मीनाक्षी जोशी ने कहा कि स्कूल में 6 घंटे 10 मिनट का समय कैसे बीत जाता था, पता नहीं चलता था। विद्यालय के बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का सुबह हंसते हुए स्कूल आना तथा डांटने पर भी उनका स्नेह करना तथा स्कूल में अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करना, एक दूसरे के सुख-दुख जानना, अब इन सब बातों की कमी मुझे महसूस होगी।उन्होंने कहा कि स्कूल में अब बहुत काम स्टाफ रह गया है। मैं चाहती हूं कि आप सब लोग मिलजुल कर रहेंगे और विद्यालय में कभी भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
कार्यक्रम का संचालन संदीप गोयल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती नीरा वैश्य, स्वर्णलता, अब्दुल रहमान,बृजेश शर्मा,अशोक जोशी, सुनील दत्त पांडेय, सुशील शर्मा आदि ने अपने विचार प्रकट किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory