कनखल के पहाड़ी बाजार के राजा श्री गणेश का हुआ वैदिक मंत्रों के साथ गंगा में विसर्जन कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता, शामिल हुए
हरिद्वार के उपनगर के कनखल के पहाड़ी बाजार के राजा श्री गणेश का आज अनंत चतुर्दशी के दिन वैदिक विधि विधान के साथ वैदिक मत्रों के मध्य कनखल के राजघाट में गंगा में विसर्जन किया गया गणेश चतुर्थी को पहाड़ी बाजार कनखल के दुर्गा मंदिर में श्री गणेश की प्रतिमा दिव्य पूजन के साथ स्थापित की गई थी 8 दिन तक गणेश जी पहाड़ी बाजार के राजा के रूप में स्थापित रहे और आज बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ पहाड़ी बाजार के राजा श्री गणेश की सवारी गंगा की तट की ओर रवाना हुई और बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाजार के राजा श्री गणेश को विदाई दी. विदाई देने से पूर्व पहाड़ी बाजार के राजा श्री गणेश का पूजन किया गया। पंडित विशाल कौशिक ने वैदिक विधि विधान के साथ गणेश पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर गुलाल लगाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता, राजकुमार ,डॉ शीनू ,डॉ अश्विनी अनेजा, नीरज कुमार कनौजिया, धीरज कुमार, सूरज कुमार, सौरभ ,अनिकेत, रोहन,निखिल; राहुल; धीरज,अनुज, मंजू, रजनी कौशिक,डिंपल, पूनम आदि उपस्थित थे