ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल, मरम्मत कराने को यतीश्वरानंद से उठाई मांग
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर सड़कों की मरम्मत को दिए निर्देश
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में बारिश से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। गहरे गड्ढे होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कांग्रेस की विधायक क्षेत्र की समस्याओं से दूर है, ऐसे में क्षेत्र की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्याओं से निदान कराने को क्षेत्र निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से सड़कों की मरम्मत करने की मांग उठाई है।
बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के निवासियों ने मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सरदार संजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से सड़कों का बुरा हाल हो गया है। अब कुछ दिनों बाद गन्ने की फसल की कटाई शुरू होने वाली है, इससे किसानों को गन्ने बेचने के लिए और आवागमन में दिक्कत होगी। उन्होंने गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कराकर आवागमन सुगम कराने में सहयोग करें। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर सड़कों से होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए तत्काल मरम्मत करने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी क्षेत्रों का समुचित विकास करा रहे हैं। यदि विभागीय अधिकारी जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं कराते हैं तो फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, पूर्व जिला मंत्री श्रवण चौहान, विवेक चौहान, रोबिन, अंकित शर्मा, सरदार करण सिंह आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई।