आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने ईद मिलादुन नबी के मौक़े पर जहरीनो के ऊपर फूलों के वर्षा की

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने ईद मिलादुन नबी के मौक़े पर गाव धनपुरा में जहरीनो के ऊपर फूलों के वर्षा की नरेश शर्मा ने कहा की यह देश एक सौ चालीश करोड़ लोगों का है देश को आज़ाद कराने में जिन शहीदों के अपने प्राण दिये उसमें सब धर्मों के लोग थे परंतु आज बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक नफ़रत के बीज बौने में लगी है बीजेपी के चुनाव की राजनीति करती है उसको किसी भी हाल में सत्ता हथियाना है बीजेपी के एक सांसद सदन में दूसरे सांसद के ख़िलाफ़ नफ़रत की भाषा का इस्तमाल करता है पूरा देश निदा करता है दो दिन बाद ही बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उसको निष्काशन करने की बजाय चुनाव की बड़ी ज़िम्मेदारी दे देता ये बीजेपी का असली चेहरा प्रदर्शती करता है