बहादरपुर जट्ट ग्राम में राजकीय पशु केंद्र का यतीश्वरानंद ने किया शुभारंभ
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बोले कि ग्राम में डिग्रीकॉलेज, मिनी स्टेडियम के साथ समस्त सुविधाएं कराई उपलब्ध
हरिद्वार। पशुओं की बीमारियों की जांच और इलाज के लिए बहादरपुर जट्ट ग्राम में राजकीय पशु केंद्र का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रीबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि किसान और पशुपालकों को पशु केंद्र की सुविधाओं से अपने कीमती पशुओं की जांच एवं इलाज में फायदा होगा।
बृहस्पतिवार को बहादरपुर जट्ट ग्राम में पशु केंद्र का शुभारंभ करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्राम में राजकीय डिग्री कॉलेज, मिनी स्टेडियम, पानी की टंकी, अच्छी सड़कें जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। इन सुविधाओं से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अन्य स्थानों पर भटकने नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों एवं कॉलोनियों में विकास कार्य निरंतर जारी है। ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के चलते हुए समुचित विकास कार्य जारी है। उन्होंने ग्राम सभा के निवासियों से पशु केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा।
इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, चंद्रकिरण सिंह, उप प्रधान ज्योति, संजो देवी, रीना, संजय कुमार सिंघानियां, रमेश चंद, सावन कुमार, रचना, मनीषा, मधुमति, भरत सिंह, अंजु, ज्योति, गुलशनव्वर, मंगेश कुमार, मुकुल पाल आदि शामिल हुए।
बहादरपुर जट्ट ग्राम में राजकीय पशु केंद्र का यतीश्वरानंद ने किया शुभारंभ
