• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने लिया श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वादसरकार, प्रशासन और समाज के बीच कार्य करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं पत्रकारश्रीमहंत रविंद्रपुरी

Bystaruknews

Jul 22, 2023

जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने लिया श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वादसरकार, प्रशासन और समाज के बीच कार्य करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं पत्रकारश्रीमहंत रविंद्रपुरी


हरिद्वार, 22 जुलाई। जिला प्रेस क्लब रजि. की नवगठित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष राकेश वालिया व महामंत्री अनिल बिष्ट के नेतृत्व में निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर पहुंचकर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को माता की चुनरी व पटका पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पत्रकार सरकार, प्रशासन और समाज के बीच कार्य करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं। विभिन्न घटनाओं, गतिविधियों, परिवर्तनों और समाज की समस्याओं को पत्रकार अपनी लेखनी से प्रकाशित कर सरकार व प्रशासन तक पहुंचाते हैं। जिससे सरकारों को विकास व जनकल्याण के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सूचनाएं तेजी से प्रसारित होती हैं। ऐसे में पत्रकारिता में भी बदलाव आया है। बदलावों के अनुरूप स्वयं को ढालकर आदर्शपूर्ण पत्रकारिता करें। स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण करें। निर्भीक रूप से पत्रकारिता करते हुए समाज की समस्याओं का उजागर करने में सहयोग करें। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि समाज हित के अनुरूप कार्य करते हुए पत्रकारिता के आदर्श मापदंड स्थापित करना ही जिला प्रेस क्लब का लक्ष्य है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को देखते हुए जल्द ही पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता के विभिन्न आयामों से पत्रकारों को अवगत कराएंगे। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताल आलम खान, उपाध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, सचिव नीरज छाछर, संगठन मंत्री केशव चैहान व सद्दाम हुसैन, पं्रचार मंत्री नौशाद अली, प्रवक्ता कमल अग्रवाल, सनोज कश्यप, ठाकुर मनोजानंद, रूद्र वालिया, नितिन शर्मा, रक्षित वालिया, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory