
मनसा देवी मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया मौके पर पहुँच कर एस डी एम पूरन सिंह राणा ने कावड़ियों की जान बचाई देखिए इस वीडियो में
हरिद्वार में बारिश ने कहर मचा रखा है. तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते यहाँ मनसा देवी की पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है, जिससे मनसा देवी मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है।



सूचना मिलते ही नगर कोतवाल भावना कैंथोलाएसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा सी ओ सिटी जूही मानवल एसएस आई मुकेश सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है यही नहीं हरिद्वार में कनखल, ज्वालापुर, चंद्राचार्य चौक के कई इलाके जलभराव की चपेट में है. सड़क तालाब बन चुकी है. बारिश के गंदे पानी में कांवड़िये अपनी यात्रा करने को मजबूर है.