• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जय मां मिशन को आगे बढ़ा रही हैं ज्योति मां-स्वामी रविदेव शास्त्री

Bystaruknews

Jun 29, 2023

जय मां मिशन को आगे बढ़ा रही हैं ज्योति मां-स्वामी रविदेव शास्त्री
हरिद्वार, 29 जून। श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में आयोजित ज्योति पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति समस्त जगत का कल्याण करने वाली है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन को आगे बढ़ाने में उनके परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने अनुकरणीय योगदान करने के साथ सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान किया। स्वामी महादेव महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात साध्वी शरण ज्योति मां व साध्वी जीवन ज्योति मां विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से गंगा और गौसेवा से लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। साध्वी शरण ज्योति मां व साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि देश भर में स्थित जय मां मिशन की शाखाओं के माध्यम से महिलाओं को सम्मान दिलाने के साथ भक्तों को धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के अधूरे कार्यो को पूरा करते हुए जय मां मिशन को आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है। स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि धर्म व अध्यात्म के प्रचार प्रसार में जय मां मिशन अहम भूमिका निभा रहा है। संत समाज सदैव ही समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी हरिहरानंद, महंत जसविंदर सिंह, सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी दिनेश दास, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत शिवम गिरी आदि संत महापुरूष उपस्थित रहे। साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी दिव्य ज्योति मां, साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी शरद ज्योति मां, जगदीश चावला ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory