• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

फर्जी कागजातो के नाम पर बैंकों से करते थे लोन के नाम पर ठगी पुलिस ने छह नटवरलाल किए गिरफ्तार का खुलासा कियाएसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने किया

Bystaruknews

Jun 28, 2023

फर्जी कागजातो के नाम पर बैंकों से करते थे लोन के नाम पर ठगी पुलिस ने छह नटवरलाल किए गिरफ्तार का खुलासा कियाएसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने किया

नटवरलाल का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जिसने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था जिसे पूरा देश दहल गया था ऐसी ही घटना का हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें छह नटवरलाल गिरफ्तार किए गए हैं इनके द्वारा बैंकों से फर्जीवाड़ा कर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर लाखों रुपए का लोन लिया गए पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज सहित धनराशि भी बरामद की है पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि 27 जून को अल्मोडा अर्बन को आपरेटिव बैंक के मैनेजर हरिदत्त भट्ट द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लिया गया है पुलिस द्वारा मामले में तुरंत मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया और एक गिरोह को पकड़ा जो इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था आकाश,साकार,
जाग्रत गिरोह के मेन सदस्य थे जो ग्राहक लाकर गाड़ियों के नाम पर लोन लेते थे मगर गाड़ी नहीं खरीदते थे लोन के कुछ पैसे को ग्राहक और बैंक कर्मी को देते बाकी बचा पैसा अपने पास रखते थे इस फर्जीवाड़े के लिए इनके द्वारा शाकुम्बरी आटोमोबाइल
मिडास आटोमोबाईल फर्म के फर्जी कागज बनाए गए थे जो बैंक में जमा करते थे इसके पास सभी विभाग के कागजात और मोहर भी थी जिसका दुरुपयोग करके इनके द्वारा इस कार्य को किया जाता था पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है की इसमें बैंक की संगलिप्ता तो नहीं है मामले में कई बैंकों के नाम सामने आए हैं आरोपियों द्वारा रानीपुर मोड़ पर कुमार फाइनेंस के नाम से एक कंपनी की खोली गई थी

फर्जी कागजातो के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 6 नटवरलालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मगर बड़ा सवाल यही उठता है कि इन नटवरलालो ने इन घटनाओं को कैसे अंजाम दिया क्योंकि बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों के बिना इस तरह की घटना को अंजाम देना नामुमकिन है अब देखना होगा पुलिस मामले जांच कर इनकी मदद करने वालों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है यह एक बड़ा सवाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory