• Thu. May 22nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अमेरिका से हरिद्वार आए नेपाली हिंदू परिवार ने संत समाज के सानिध्य में कराया बच्चों का उपनयन संस्कारउपनयन संस्कार से बालक के मन में जागृत होती है आध्यत्मिक चेतना-स्वामी रविदेव शास्त्री

Bystaruknews

Jun 19, 2023

अमेरिका से हरिद्वार आए नेपाली हिंदू परिवार ने संत समाज के सानिध्य में कराया बच्चों का उपनयन संस्कार
उपनयन संस्कार से बालक के मन में जागृत होती है आध्यत्मिक चेतना-स्वामी रविदेव शास्त्री

हरिद्वार, 19 जून। अमेरिका से हरिद्वार आए नेपाली हिंदू परिवार ने श्री गरीबदासीय आश्रम में स्वामी रविदेव शास्त्री के संयोजन व संत समाज के सानिध्य में अपने बच्चों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया। संत समाज ने बच्चों के पिता आयुष राजभण्डारी व माता सपना राउत तथा बच्चों आयान राजभण्डारी एवं एडन राजभण्डारी को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। स्वामी रविदेव शास्त्री ने बच्चों व उनके माता पिता को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अमेरिका में रहने और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के बावजूद आयुष राजभण्डारी व सपना राउत जिस प्रकार हिन्दू धर्म संस्कृति और संस्कारों का पालन कर रहे हैं। वह अति प्रशसंनीय है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि हिन्दू धर्म में सोलह संस्कारों का विधान है। उनमें एक उपनयन संस्कार है। उपनयन संस्कार से बालक के मन में अध्यात्मिक चेतना जागृत होती है। उन्होेंने कहा कि उपनयन संस्कार के बाद आयान राजभण्डारी व एडन राजभण्डारी संस्कारित जीवन व्यतीत करते हुए हिंदू धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। आयुष राजभण्डारी ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए उपनयन संस्कार के बाद ही धार्मिक कर्म का अधिकार प्राप्त होता है। देवभूमि उत्तराखंड व विश्व की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार के गंगा तट पर संत समाज के सानिध्य में बच्चों का उपनयन संस्कार संपन्न होना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद से वे और उनका परिवार सनातन धर्म संस्कृति का अनुपालन कर रहे हैं। स्वामी हरिहरानंद महाराज व स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि संत समाज के प्रयासों से पूरी दुनिया में हिंदू धर्म के प्रति आस्था बढ़ रही है और विदेशी भी सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे नेपाली परिवार को हिंदू धर्म की परंपरांओं का पालन करते देखना अत्यंत सुखद है। इस अवसर पर स्वामी कपिल मुनि, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, महंत दुर्गादास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी गुरमीत सिंह, स्वामी संत सिंह, महंत शिवम महाराज, महंत योगेंद्रानंद, महंत ज्ञानानन्द, महंत कृष्णदेव, महंत विवेकानंद आदि संत व शंकर राउत, गीता राउत, आवाज राउत, समीर प्रधान, जया प्रधान, प्रज्ज्वल वैद्य, इदा वैद्य, रिजा श्रेष्ठ, भूपेंद्र बस्नेत आदि अमेरिका से आए नेपाली हिंदू श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory