–
भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया भानू प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष,
हरिद्वार में अलकनंदा घाट पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर किसान आयोग का गठन नहीं किया गया और इसका अध्यक्ष किसी किसान को नहीं बनाया गया तो आगामी लोकसभा चुनावों में किसान क्रांति दल सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। यही नहीं यूनियन के भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के दूसरे गुटों के कुछ लोग अपनी समस्या छोड़ खिलाड़ियों की समस्या उठा रहे हैं जिनसे किसानों के मुद्दे प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर देश भर के कई राज्यों से पहुंचे किसान नेताओं ने एलान किया कि आगामी चुनाव में देश भर के किसान एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।