स्वयं सहायता समूह को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा -राज्यपाल
राज्यपाल दे स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की तारीफ की
हरिद्वार
उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमीत सिंह ने कहा कि महिलाएं हमारी से बड़ी शक्ति है और महिलाओं का समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उनके बेहतर उत्पाद के लिए बाजार कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी
राज्यपाल आज हरिद्वार के राजकीय अतिथि गृह में जिले की स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे उन्होंने स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की जमकर तारीफ की
इस अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन की सहायक निदेशिका नलिनीत घिल्डियाल ने राज्यपाल को बताया कि हरिद्वार जनपद में स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं जो कई उत्पाद बना रहे हैं
राज्यपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश की आर्थिक रीढ का काम करते हैं उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र की शक्ति आंगन में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अपने क्षेत्र में कार्य करते हुये मैंने काफी करीब से देखा है तथा महिलाओं का हमारे समाज मजबूत बनाने में काफी बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के क्षेत्र में और क्या-क्या किया जा सकता है, कार्य करने में क्या-क्या चुनौतियां हैं, आदि के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत करें तथा इसकी और बेहतरी के लिये कदम उठाये जा सकें तथा आपकी जो भी मदद होगी, वह की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आशा पर ही पूरा जीवन निर्भर है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आशा कार्यकर्त्रियों ने जिस तरह निःस्वार्थ भाव से, अपने जीवन की परवाह किये बगैर इंसानियत की सेवा की है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आपको जिस तरह की भी मदद की आवश्यकता हो, वह हम उपलब्ध करायेंगे।
राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक परिवार का एक सदस्य सेना में है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमें खुद मालूम नहीें होता है कि हममें क्या काबिलियत है। इसलिये अपने काबिलियत को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों- जैविक खेती, डेयरी उद्योग आदि में पूर्व सैनिकों के नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने वीडियो में कहा कि इससे पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी।
राज्यपाल ने रेड क्रास सोसाईटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर रेड क्रास सोसाईटी के सचिव नरेश चौधरी ने राज्यपाल को बताया कि कोविड-19 के अलावा रेडक्रास अन्य आपदाओं के समय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करता है। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में रेड क्रास सोसाईटी द्वारा जो सहायता की गयी है, वह सराहनीय है। राज्यपाल नेेे रेड क्रॉस के एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया