सचिन पायलट बने राजस्थान के मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी को मिले कांग्रेस की कमान प्रमोद कृष्णन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
राजस्थान में कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोध में खुलकर खड़े हो गए कांग्रेस की गुटबाजी ने आलाकमान के माथे पर भी पसीना ला दिया है कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के समर्थन में दिख रहे हैं तो कई सचिन पायलट के अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णन ने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री और प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान देने की बात की है तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा इसका फैसला राजस्थान के प्रभारी करेगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णन का कहना है कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री आलाकमान को बनाना चाहिए क्योंकि राजस्थान की जनता ऐसा चाहती है और कांग्रेस पार्टी की कमान प्रियंका गांधी को देनी चाहिए नरेंद्र मोदी को अगर कोई हरा सकता है तो वो सिर्फ प्रियंका गांधी है वहीं उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव को लेकर प्रमोद कृष्णन का कहना है यह सरकार के चुनाव है इसमें जिस की सरकार है उसी के सभी प्रत्याशी जीतेंगे क्योंकि बीजेपी छल फरेब की पार्टी है मैं सच बोल रहा हूं अपनी पार्टी की हार नहीं मान रहा
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया इसको लेकर प्रमोद कृष्णन का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए महिलाओं का सम्मान होना चाहिए भारत एक ऐसा देश है जहां नारियों को पूजा जाता है नारियों का अपमान करने वाले लोग जितने भी ताकतवर हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इसलिए सुप्रीम कोर्ट पर ही अब भरोसा है
वहीं विपक्ष के कई नेताओं पर चल रही ईडी और सीबीआई जांच के साथ ही राहुल गांधी को कोर्ट से मिली सजा को लेकर प्रमोद कृष्णन का कहना है कि सरकार उन सभी लोगों को जेल भेजना चाहती है जो सच बोलते हैं सरकार उन्हें ईडी सीबीआई से डराने का कार्य करती है लेकिन हम सच बोलने से नहीं डरेंगे
प्रमोद कृष्णन द्वारा सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री और प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान देने के बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान समय-समय पर इन बातों का संज्ञान लेती है राजस्थान के प्रभारी इस पर निर्णय लेंगे प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान देने की बात पर हरीश रावत ने कहा की मल्लिका अर्जुन खरगे के नेतृत्व में प्रियंका गांधी राहुल गांधी और सभी कांग्रेसी कार्य करेंगे