शिवराज चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर बोला
-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के बरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस का नेता है कौन,जबकि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता है श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, मैन ऑफ आइडियाज है, सुपर ह्यूमन है महर्षि अरविंद ने जिस अति मानव की कल्पना की थी अनंत शक्तियों के भंडार हैं और दसों दिशाओं में देश का विकास करते है ,शिवराज सिंह आज प्रेस वार्ता कर रहे थे ।
-शिवराज सिंह का कहना गए कि मैं जब भी यहां आता हूं नई ऊर्जा से भर जाता हूं करो upड़ों करोड़ों भारतवासियों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है देवभूमि, वीरों की पूजा अगर नहीं हुई तो वीरता बांझ हो जाएगी अपने शूरवीर सैनिकों के सम्मान में यह सैन्य धाम बनेगा जिसके द्वार का नाम जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा जाएगा लेकिन मुझे आश्चर्य कांग्रेस की दो मुँही नीति पर पहले जिन बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहते थे अब उनके कटआउट लगाकर घूम रहे हैं एक निचिता की पराकाष्ठा है।
:-यह पहले भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारते थे अब राम राम राम राम जप रहे हैं, राहुल गांधी जी त्रिपुंड लगा रहे हैं जनेऊ पहन रहे हैं प्रियंका जी गंगा स्नान कर रही है और मध्य प्रदेश में तो पाठ कर रही हैं, हद हो गई है, कांग्रेस तो कहती कुछ है और करती कुछ है मैं तो हैरत में रह गया हूं जो चार काम गिना रहे हैं वह आप की नीति है, छत्तीसगढ़ में आप की सरकार है आपके कितने परिवारों को दे दिया, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, कितने परिवारों को दे दिया, पंजाब में आप की सरकार है कितने परिवार को दे दिया ,चार लाख युवाओं को रोजगार दे दीजिए, छत्तीसगढ़ में कितनों को दिया पंजाब में कितनों को दिया राजस्थान में कितनों को दिया,
आज स्वास्थ्य सुविधाओं की याद आ रही है 50 साल में तुमने क्या किया यह वही कांग्रेस है जिसने मध्यप्रदेश में कर्जा माफी की बात की थी 10 दिन में एक धेला माफ नहीं किया ,चुनाव आये तो चार धाम चार काम घोषणा पत्र निकाल वादे करते हैं और बाद में फिर पता नहीं चलता ,
कल मुझे आश्चर्य हुआ राहुल गांधी जी आए थे कह रहे थे मैं डरता नहीं हूं तुम्हें डरा कौन रहा है भाई और बोलने की बात तो इस नहीं आई भाई आप संसद में बोल कर भाग जाते हैं सुनने की हिम्मत नहीं है उनकी और कई बार तो बिना संसद के वह कब भाग जाए इस देश से इसका पता नहीं चलता है, हंसी तो उन पर आती है देश की जनता को,
उनकी सभा मनोरंजन सभा होती है कोई तथ्य नहीं कोई तर्क नहीं मैं तो कहता हूं कि राहुल गांधी के होते हुए काग्रेस को और किसी विरोधी की जरूरत ही नहीं है सारा काम खुद ही करते हैं, अच्छी खासी पंजाब में चलती है सरकार का जो बंटाधार किया है , कांग्रेस आज नेतृत्व के संकट से जूझ रही है दिल्ली में भी उनका जी 24 ग्रुप अलग बना हुआ है जो खुलकर असहमति प्रकट करता है,
उत्तराखंड में भी कांग्रेस का नेता है कौन,भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता है श्रीमान नरेंद्र मोदी जी मैन ऑफ आइडियाज है सुपर ह्यूमन है महर्षि अरविंद ने जिस अति मानव की कल्पना की थी अनंत शक्तियों के भंडार हैं और दसों दिशाओं में देश का विकास करते हैं एक ही उदाहरण काफी है मार्च 2020 में कोविड-19 आया और अप्रैल मे और उसी साल स्वदेशी वैक्सीन बन भी गई हमारा ही देश है जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई यह कांग्रेस के लोग तो वैक्सीन के बारे में भी वह कहते थे कि मोदी वैक्सीन है मत लगाओ मारे जाओगे और बाद में खुद भी लगवाया है,
काग्रेस के पसरकारों में कभी ऐसी वैक्सीन बनी है महामारी के खिलाफ, मांगते रहते थे दुनिया के देशों से, एक वैभवशाली गौरवशाली संपन्न समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है मोदी जी के नेतृत्व में ,मैं वह काम गिनाना नहीं चाहता,
किसे इंटरनेट कनेक्टिविटी हो पीने का पानी हो कभी कांग्रेस की सरकारों में कल्पना की जा सकती थी हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोदी जी के मार्गदर्शन में और नेतृत्व में बहुत बेहतर काम कर रहे हैं हमारा दृष्टि पत्र भी वह दूर दृष्टि पत्र है जिसमें 5 साल का रोड मैप जनता के सामने प्रस्तुत किया है विकास का और जनकल्याण का, लेकिन कांग्रेस का नेता कौन है मुझे तो आश्चर्य मैं भी चौथी बार मुख्यमंत्री हूं और 10 चुनाव में लड़ा हूं पर हमने तो सभी जीते हैं और एक ही क्षेत्र से लड़ता हूं कभी क्षेत्र नहीं छोड़ा हरीश जिनको हरदा ज्यादा कहते हैं लोग कहते हैं मैं और मैंने जब रिकॉर्ड देखा तो उनके तो हार के रिकॉर्ड बने हुए हैं पांच पांच बार जो लोकसभा हारे हो दो जगह से विधानसभा हार गए हो और उनकी टांग तो उनके नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी अध्यक्ष किसी बैठक में कांग्रेसी मुख्यमंत्री हो 25 खड़े हो जाते हैं, काग्रेस केकड़ा पार्टी बन गई है एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींचो और भ्रष्टाचार की बात करने का तो कांग्रेस को हक ही नहीं है,हरीश रावत जी कहते हुए नजर आते हैं कि सरकार बचा लो 25-30 जो कमाना हो कमाओ जो पार्टी यह बोलती हो उसे उत्तराखंड के विकास की क्या अपेक्षा की जा सकती है मैं 4 दिन से उत्तराखंड में हूं पहाड़ों पर भी मैं गया हूं आज मेरे तीन कार्यक्रम है मैं चारों तरफ देख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में लहर बह रही है उत्तराखंड में और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में विजय का नया रिकॉर्ड बनाएगी,
निरंतरता रही विकास के काम लगातार होते रहे विकास के काम कभी नहीं रुके भारत मुक्त तो हमने नहीं कहा कांग्रेस मुक्त कहा पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं हम 2017 का इसका मतलब 57 से ज्यादा आ रही है काग्रेस को और कुछ नहीं आता है सिर्फ आरोप लगाने के सिवा है केवल आरोप लगाना जहां गड़बड़ होती वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रभावी कार्रवाई करती है , हम शानदार सरकार बना रहे हैं आज आपके बीच में कह रहा हूं पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और पुष्कर धामी जी के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा और आप सबको फिर चाय पर बुलाऊंगा।