लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर राकेश टिकैत बोले नेटवर्किंग फेल होने के कारण हम जज के सामने अपनी बात नहीं कर सके। जिसके चलते आशीष मिश्रा की जमानत मंजूर हो गई। इसके खिलाफ हम अपील करेंगे। दोषी को सजा दिलाकर ही दम लेंगे।
हरिद्वार पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत पर बोलते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर उन्होंने कोर्ट में वकील खड़े किए हुए थे ऑनलाइन सुनवाई की वजह से नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते उनके वकीलों की आवाज सुनाई नही दी,वह दोबारा एप्लीकेशन लगाकर फेस टू फेस सुनवाई करने की मांग करेंगे, उन्होंने कहा कि चुनाव में गुंडों की जमानत से बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा